डीएम ने एलवन अस्पताल पहुंचकर मरीजों से वार्ता कर जाना हाल-चाल

एटा। शासन के निर्देश के अनुपालन में डीएम सुखलाल भारती ने सोमवार को अपराह्न में एलवन अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागवाला पहुंचकर चिकित्सकों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने समस्त चिकित्सकों एवं स्टाफ को निर्देश दिए कि कोविड एलवन अस्पताल में भर्ती मरीजों की देखभाल में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। समस्त चिकित्सक स्टाफ द्वारा अपनी अपनी शिफ्ट के दौरान नियमित रूप से प्रत्येक मरीज से वार्ता की जाए।
डीएम ने इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीज आलोक एवं शैलेंद्र से फोन द्वारा वार्ता कर स्वास्थ्य, खानपान, टॉयलेट साफ सफाई आदि के बारे में जानकारी की। मरीजों द्वारा बताया गया कि उन्हें कोई समस्या नहीं है, अस्पताल में समस्त आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, मेडिकल टीम द्वारा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। सीएमओ ने बताया के अस्पताल में मरीजों की देखभाल हेतु तीन चिकित्सक, व दो स्टाफ नर्स, एक सीएचओ, तीन स्वीपर, 3 वार्ड वॉय व एक फार्मासिस्ट एवं 1एलटी की तैनाती की गई है।
बैठक के दौरान नोडल अधिकारी डॉ0 सी0एल0 यादव, डॉ0 नकुल राना, डॉ0 प्रवीन कुमार, अन्य चिकित्सीय स्टाफ मौजूद रहा।