
गुरु गोरखनाथ गौसेवा समिति गांगूपुरा द्वारा निर्माणाधीन श्रीकृष्ण नंदिनी गौशाला शेखपुरा का शिलान्यास एवं गौ प्रवेश पूजन किया
एटा , जिलाधिकारी श्री सुखलाल भारती जी के कर कमलों से गुरु गोरखनाथ गौसेवा समिति गांगूपुरा द्वारा निर्माणाधीन श्रीकृष्ण नंदिनी गौशाला शेखपुरा का शिलान्यास एवं गौ प्रवेश पूजन किया गया जिलाधिकारी एटा ने फीता काटकर गौशाला का निरीक्षण कर गौशाला के प्रणेता कमल सिंह की पहल की सराहना की जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कराकर प्रख्यात भागवताचार्य साध्वी सत्यप्रिया किशोरी जी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण की रश्म की गई साथ ही आचार्य मुकेशानंद जी महाराज द्वारा गौ महिमा एवं वेदों का व्यख्यान किया गया सामाजिक सहयोग में गौशाला के प्रणेता सहयोगी श्री राम प्रकाश मिश्रा एवं रामौतार मिश्रा एवं गौशाला के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले कौशल सिंह तोमर की स्वमं जिलाधिकारी ने पीठ थपथपाई और नेक कार्य की हौशला अफजाई की साथ ही जिलाधिकारी ने कुछ ग्रामीणों की जनसमस्याओं को भी सुना जिसकी लोगो ने भूरि भूरि प्रसंसा की एवं जिलाधिकारी के सौम्य स्वभाव से सभी गदगद हुए बही ग्रामीणों में किसानों में गौशाला के निर्माण होने से बड़ी खुशी देखी गई इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य श्री उमेश दत्त दुवे निशांत दुबे बिमल सिंह संजय सिंह चौहान हिमांशु चौहान सचिन सिंह चौहान शत्रुघ्न सिंह चौहान जितेंद्र प्रताप सिंह दुष्यंत प्रताप सिंह रामनिवास सिंह सुखवीर सिंह एवं समस्त क्षेत्रीय जनता किसान एवं सामाजिक कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित रहे