बरेली.. तहसील आंवला के अंतर्गत ग्राम धन्ना वाल गौतिया उर्फ मतलकपुर मे भूमिया ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कर रहे हैं जबकि कई बार लेखपाल से शिकायत करने के बाद भी नहीं रुक रहा निर्माण गांव के ही नेकसूराम s/o मेवाराम व नेतराज पुत्र खुशालीराम ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर भूमि को बेच देते हैं ग्राम प्रधान से फोन पर मिली जानकर के अनुसार भू माफिया दबंग प्रवृत्ति के लोग है जमीन पर कब्जा करने बाद उसको बेच दिया जाता है ग्रामवासी अब भू माफिया से छुटकारा पाना चाहते है
समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र देने के बाद भी नहीं हुई कार्यबाही फिर दोबारा जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया जिला अधिकारी रवींद्र कुमार ने कार्यबाही करने का आश्वासन दिया है
