
एटा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी जिला ग्रालयोग अधिकारी अशोक सिंह ने बताया है कि कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना (एस०सी०एस०पी०) अन्तर्गत समस्त ग्रामीण क्षेत्र एवं बीस हजार तक आबादी वाले कस्वों सहित में 18 से 45 आयु के अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को दर्जी ट्रेड हेतु 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र अडिंग, मथुरा के माध्यम से दिया जाना है। इच्छुक अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र बैबसाइट upkvib.gov.in में ऑनलाइन सेवाओं के अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम पर यथाशीघ्र पूर्णकर सम्बन्धित प्रपत्रों सहित अपलोड करना सुनिश्चित करें।