
विकास खण्ड मारहरा में 09 व 10 अक्टूबर को एवं विकास खण्ड निधौलीकलां में 11 व 12 अक्टूबर को होगा रोजगार मेले का आयोजन
एटा 08 अक्टूबर 2024 (सू0वि0)। मुख्य विकास अधिकारी डा0 अवधेश कुमार बाजपेयी के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, एटा तथा मैसर्स सिक्योरिटी स्किल काउन्सिल इंडिया लि० (एस०आई०एस० ग्रुप एन्टरप्राईज) के संयुक्त तत्वाधान में खण्ड विकास कार्यालय मारहरा़, में दिनांक 09 व 10 अक्टूबर को एवं खण्ड विकास कार्यालय निधौलीकलां में दिनांक 11 व 12 अक्टूबर को पूर्वान्ह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें कम्पनी द्वारा सुरक्षा जवान/ सुपरवाईजर के कुल 645 पदों पर पुरूष अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर रोजगार हेतु चयन करेंगी। रोजगार मेले में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीयन रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) एवं एन०सी०एस० पोर्टल पर कराकर अपनी शैक्षिक योग्यता/आयु/वर्ग के अनुसार पोर्टल पर प्रदर्शित कम्पनियों में ऑनलाइन आवेदन अवश्य कर दें, इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय जिला पंचायत परिसर एटा में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है।