(TWITTER) पर वायरल वीडिय़ो मे एक व्यक्ति द्वारा पाकिस्तान व फिलिस्तीन के समर्थन मे नारे व माननीय प्रधानमंत्री जी व भारत विरोधी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इस सम्बन्ध मे आवेदक श्री अनिल शर्मा पुत्र श्री नौबत राम शर्मा नि0 ग्राम नवीनगर थाना कैण्ट जनपद बरेली की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कैण्ट जनपद बरेली पर मु0अ0स0 487/2024 धारा 196/299 बीएनएस बनाम अभि0 आसिफ पुत्र मुख्तार शाह नि0 नबीनगर थाना कैण्ट बरेली पजीकृत हुआ।
थाना कैन्ट पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभि0 आसिफ पुत्र मुख्तार शाह नि0 नबीनगर थाना कैण्ट बरेली को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
