रामलीला कमेटी द्वारा किया गया राम भोज का कार्यक्रम

श्री रामलीला कमेटी द्वारा किया गया राम भोज का कार्यक्रम

कासगंज l शुक्रवार को श्री रामलीला कमेटी के समाजसेवी राम खिलाड़ी साहू ने कम्मयुनिटी हॉल कासगंज में राम भोज का आयोजन किया l जिसमें मुख्य अतिथि रामलीला अध्यक्ष गोपाल मराठा ने सरस्वती मां के सम्मुख दीपक जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l राम भोज कार्यक्रम में रामलीला कमेटी के समस्त पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया l कार्यक्रम में प्रशांत शर्मा महामंत्री,कोषाध्यक्ष प्रखर गुप्ता, सहकोषाध्यक्ष अमित उपाध्याय,उप निरीक्षक पंकज मिश्रा, स्टेज इंचार्ज गुल्लू एवं चंद्र मोहन मौजूद रहे l

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks