
बरेली :: सिरौली थाना क्षेत्र में बड़ी घटना सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि पटाखा बनाने के बाद उसकी टेस्टिंग की जा रही थी। इसी बीच भयानक विस्फोट हो गया इस धमाके में छह मकान मलबे में तब्दील हो गए। सूचना मिलने पर एसपी देहात, एडीएम, सीओ और एसडीएम पुलिस और रेस्क्यू आपरेशन की टीमों के साथ मौके पर पहुंच गये। मलबे में दबे शवों और घायलों को बाहर निकाला जा रहा है। घायलों को रामनगर पीएचसी भेजा गया है। पटखा बनाते वक्त हुए बारूद के धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।पूरी घटना तहसील आंवला, सिरौली थाना क्षेत्र के गांव कल्यानपुर हैवतपुर की है। शाम करीब पांच बजे एक घर के अंदर तेज धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि घर के अंदर पटाखा बाने का काम किया जा रहा था। धमाके के बाद आसपास के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ कच्चे मकानों को भी नुकसान हुआ है। जिनके मलबे के नीचे लोग दबे होने की आशंका जताई जा रही है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि धमाके में छह मकान ढह गए। मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग इस हादसे में घायल हो गए। मौके पर पुलिस राहत और बचाव का काम कर रही है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। सीओ और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है।