
अलीगढ़: जेएन मेडिकल कॉलेज में मरीज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से स्टॉफ में खलबली मच गई है। मरीज के संपर्क में आए 47 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। उन्हें पाम ट्री और विकास होटल में रखा गया है।
जेएन मेडिकल कॉलेज स्टाफ की बढ़ी चिंता
उस्मानपाड़ा निवासी मरीज मेडिकल में इलाज कराने गया। जहां वह कोरोना पॉजिटिव मिला। मरीज के पॉजिटिव मिलने से मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ की ज्यादा चिंता बढ़ गई। मरीज को घर वाले ट्रामा सेंटर ले गए थे। जहां उसका सामान्य मरीजों की तरह इलाज हुआ। शक हुआ तो कोरोना की जांच कराई गई। पॉजिटिव पाए जाने से मेडिकल कॉलेज प्रशासन के होश उड़ गए। उन डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर, नर्स, गार्ड व अन्य स्टॉफ की लिस्ट तैयार की गई जो उसके संपर्क में आए थे। इन 47 लोगों में ट्रामा सेंटर व आइसोलेशन में तैनात डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर, नर्स आदि को रामघाट रोड स्थित विकास होटल व मैरिस रोड स्थित पाम ट्री हॉटल में क्वारंटाइन किया गया है। सभी के स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखी जा रही है।
ट्रामा सेंटर को किया सैनिटाइज
मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में दोपहर बाद से शाम तक सफाई अभियान चलाया गया। मरीजों को ट्रॉमा सेंटर के हॉल में शिफ्ट कर धुलाई के साथ सैनिटाइज किया गया। स्टे्रचर व अन्य उपकरणों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया।
230 गलियों में कराई बैरिकेडिंग
उस्मानपाड़ा व अलहदादपुर नीवरी में कोरोना संक्रमण की सूचना पर नगर निगम की रेस्क्यू टीम पहुंच गई। जैटिंग व स्प्रे मशीनों के साथ पहुंचे 50 कर्मचारियों ने सैनिटाइजेशन के साथ 230 गलियों को बैरिकेडिंग कर सील किया।
सहायक नगर आयुक्त राजबहादुर सिंह ने बताया कि तीन जैटिंग व पांच स्प्रे मशीनों से दोनों इलाकों को सैनिटाइज कराया गया। ड्रोन कैमरों से इलाकों में नजर रखने की व्यवस्था की गई है। विशेष सफाई अभियान भी शुरू करा दिया है। दो पोर्टबल मशीनों से एक माह तक फॉगिंग कराई जाएगी। स्वच्छता रथ से जन जागरूकता के लिए मुनादी कराई जा रही है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी समेत 10 अधिकारी व कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है। एक किलोमीटर के दायरे में मेडिकल वेस्ट उठाने के लिए वाहन लगाए गए हैं।