
प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार।
कासगंज,थाना अमांपुर पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में रात्रि चैकिंग के दौरान गांव डोर्रा के पास काली नदी एटा बोर्डर से दो अभियुक्त तब्बाबुर्रहमान पुत्र अमीर अहमद ,आसिफ पुत्र गौस मोहम्मद निवासी ग्राम कमालपुर , अमांपुर को 40 कि.ग्रा.गौमांस एक कुल्हाड़ी , एक मोटरसाइकिल ,दो जिन्दा कारतूस , एक अवैध तमंचा 315 बोर सहित थानाध्यक्ष चंचल सिरोही म ए उनकी टीम द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने का समाचार है।
साथ ही थाना सहावर के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के पर्यवेक्षण में मुअसं 308/2024 धारा 3/2 गैगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत पुरुषोत्तम पुत्र श्री कृष्ण निवासी झंडा मौहल्ला कस्बा व थाना सहावर एवं अफरोज पुत्र शौकत अली निवासी उपरोक्त को उनके म कान से गिरफ्तार किया जाना बताया जाता है।