नवरात्रि मेला व्यवस्था के तहत हटाई गई फुटपाथ की दुकानों को पुनः दुकान लगाने की अनुमति निरीक्षण के बाद मिली

वार्ड नंबर एक मे नवरात्रि मेला व्यवस्था के तहत हटाई गई फुटपाथ की दुकानों को पुनः दुकान लगाने की अनुमति निरीक्षण के बाद मिली

मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी के प्रयासो से सफलता मिली

मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी के कारण फुटपाथ दुकानदारों के चेहरे पर आई खुशी

अन्य लोग अपनी पुरानी दुकान को चमकाने मे जुटे रहते है

मैहर। कवार नवरात्रि मेला 3 अक्टूबर से प्रारम्भ होने जा रहा है इसी के तहत शासन प्रशासन की चुस्त दुरूत व्यवस्था के तहत अधिकारी अपनी तरीके से व्यवस्था मे जुट जाते है इसी के तहत पिछले कई दिनों से फुटपाथ दुकान की व्यवस्था करने व दुकान लगाने के पक्ष मे विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी एवं सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी के जद्दोजहद मे जुटे रहे आखिरकार आज फुटपाथ दुकानदारों के पक्ष मे आज विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी व सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी ने खुद निरीक्षण किया और दुकान लगाने की सहमति बनी? जिसपर वार्ड 1 के लोगो ने व फुटपाथ दुकानदारों ने धन्यवाद ज्ञापित किये। वही हवा हवाई पूर्व पार्षद बने रहते है सुर्खियों मे, इतनी ही मेहनती थे तो अपने 5 सालो के पार्षदी मे क्यो नही कुछ उखाड़ पाये थे किसी और की मेहनत पर अपने लिए ताली बाजवाने मे पुराने खिलाडी है ये वही प्रमोद सिंह है, जबकि पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी के सबसे करीबी थे तो बीस साल के पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी और पांच साल के पार्षद रहे है देवी जी धाम मे केवल आबादी बढ़ाने का काम किये कभी इन्होने देवी धाम के लिए कुछ नही सोचा अगर सोचा होता तो न इतनी दलाली बढ़ी होती न ही पुरा देवी जी अतिक्रमण कारी होते ये वही पार्षद है जिसके कार्यकाल मे करीब 350 मकानों के जमींदोज करने के आदेश जारी हुए थे निश्चित ही जब अंधरा टोला की मकानों के जमींदोज करने की आदेश जारी हुई होगी तो पार्षद होने के नाते निश्चित प्रमोद सिंह के पास सूचना आई होगी लेकिन चुप्पी साधे रहे की अपना पांच वर्ष बीत जाये ताकि जो आएगा वो झेलेगा, इतने हमदर्द थे देवी जी धाम के लोगो के लिए तो अपने कार्यकाल मे ही आवास योजना क्यो नही दिलाये तब तो लोगो से यह कह कर पल्ला झाड़ लेते थे की स्टे लगा है,,नपा चुनाव बाद नपा अध्यक्ष गीता संतोष सोनी ने बची हुई आवास योजना के किस्त जारी करवाई, आज वार्ड नंबर एक मे पूर्व पार्षद ऐसे घूम घूम कर लोगो को बताते जा रहे है की मानो देवी जी के रखवाले यही हो,,, देवी जी धाम मे वर्षो से यह फुटपाथ दुकानदारों को मेला के समय हटाना और फिर लगाना प्रचलन मे है शासन प्रशासन की व्यवस्था ही कह सकते है, और इन्ही व्यवस्था के तहत दुकान हटी और विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी और सांसद प्रतिनिधि संतोष की पहल पर बीते दिनों कलेकटर कार्यालय मे सभी फुटपाथ दुकानदारों की मौजूदगी मे सतना सांसद गणेश सिंह व कलेकटर रानी वाटड मैहर की आपसी सहमति पर यह तय हुआ था की पहले अधिकारी व जनप्रतिनिधि मेला क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे तब तय होगा की दुकान लगेगी कि नही उसकी के तहत आज खुद विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि व अधिकारी ने निरीक्षण के बाद दुकान लगाने की बात पर सहमति बनी, जिसका प्रयास विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी और सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी ने किया है। वैसे भी पूर्व पार्षद का पुराना फंडा रहा है पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी के जमाने से दुकाने हटती थी और पूर्व पार्षद लोगो को इकठा कर विधायक के कहने पर दुकाने लग जाति रही है और तालियों की गूंज से खिल उठते थे लेकिन कभी किसी ने यह नही सोचा की परमामेंट व्यवस्था इन दुकानदारों का कर दिया जाये ताकि हर 6 महीने मे धक्के न खाने पड़े, ये पुरा देवी जी धाम के लोग समझते है की किसने कितना मेहनत किया है, हर मेला पहले अपनी दुकान चमकाने कूद पड़ते है पूर्व पार्षद प्रमोद?

आखिर मैहर की जनता एक वर्ष मे ही क्यो भड़ भड़ाने लगी है मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी से जबकि मैहर वासियो से अग्रह है की जब 20 साल पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी को दिये विकास के लिए तो जब विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी मैहर का बनाया है जनता ने तो थोड़ा सब्र रखे मैहर मे विकास का मतलब भी दिखेगा सोच अच्छी है लेकिन विरोधियो ने मैहर विधायक के खिलाफ उलटे सीधे बात कह कर भड़काने का काम कर रहे तो उन अफवाहों मे न उलझें?यहां तो सपनो का मैहर मिनी स्मार्ट सिटी तो सबने देख लिए विकास भी देख लिए कुछ तो समय जनता दे वर्तमान विधायक को किसी गरीब का कोई नुकशान नही होगा और सुंदर सपनो का मैहर दिखेगा जनता का सहयोग बहुत जरूरी है आज अगर शहर खुद रहा है तो कल यही शहर चमकेगा। जब कोई अपना खुद का मकान बनता है तो गढ्ढे व कीचड तो होता ही है उसी तरह जब शहर है निर्माण चल रहा है तो अभी तकलीफ जरूर है लेकिन जब काम पुरा हो जायेगा तो शहर एक अलग ही दिखेगा थोड़ा सब्र करे मैहर की प्रिय जनता ग्रीन मैहर क्लीन मैहर बन के रहेगा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks