
एटा जिला कांग्रेस कमेटी एटा जिला महासचिव सुभाष सागर एडवोकेट पूर्व सभासद के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय एटा पर भारत मां के वीर अमर शहीद क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह जी की जयंती मनाई गई । संजीव गुप्ता अध्यक्ष सेवा दल ने कहा भगत सिंह जी की शहादत का पूरा देश हमेश कर्जदार रहेगा ।
आज भी भगत सिंह की शहादत को याद करके युवाओं के रोंगटे खड़े हो जाते हैं ऐसे भारत मां के वीर सपूत के चरणों में उनकी जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करती है । अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
सुभाष सागर,सुनील गोतम,गुंजन जैन,हीरा परासर,अभिषेक मिश्रा,ओमवीर सिंह राजपूत,जितेंद्र राना,सावित्री दिवाकर ,मधुर कांत कश्यप,अमीर अली आदि