
बरेली :: सुभाष नगर के खालसा स्कूल के पीछे बाली गली निकट तड़का रेस्टोरेंट के पास होरा हॉस्पिटल पर जाने वाली रोड पर खाली पड़े प्लाट में गंदगी का ढेर लगा हुआ है आए दिन लोग कूड़ा कचरा डालते हैं मरे हुए जानवर डाल देते हैं जिसकी वजह से बदबू के कारण आने जाने वाले लोगों को दिक्कत तो हो ही रही है इस के चारो तरफ घरों तक में बदबू फैल रही है जी करण मच्छर पनप रहे हैं और वैसे भी मलेरिया और डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है
इस गंदगी की समस्या से पुरी बस्ती निवासी और व्यापारी छात्र मरीज को बहुत भारी परेशानी उठानी पड़ रही है
क्षेत्र में बीमारी फैल रही हैं इस गंदगी से चारो तरफ बदबू फैली हुई हैं आवारा पशुओं का अड्डा बना हुआ है जिससे क्षेत्र वासियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस गंदगी का सारा पानी और कूड़ा सड़क किनारे होने के कारण सड़कों पर आ गया है
इस सम्बंध में नगर निगम को कई बार अवगत कराया गया है, यही हाल पूरे शहर में देखने को मिल जायेगा
परंतु नगर निगम के अधिकारियों ने अभी तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की है
जिस कारण क्षेत्र वासियों और अन्य व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है आस पास के रहने वाले और दुकान दार भाइयों को दुर्गन्ध से जीना हराम हो गया है प्लांट के बराबर में रहने वाले निवासी उमेंद्र यादव जी ने बताया कि इस प्लांट में बाउंड्री अगर इस प्लांट का मालिक करा
दे तो इस तरह की दिक्कत नहीं होगी