प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बने आवास के भ्रष्टाचार का भंडाफोड़


  बिल्डर के आगे मौन एलडीए अधिकारी जवाब देने से कतरा रहे।

लखनऊ l
सदर ब्लाक अंतर्गत वसंत कुंज हरदोई रोड एन ब्लाक में बने प्रधानमंत्री आवास क़े निर्माण में बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आवंटन से पहले ही बर्बादी का मंज़र नज़र दिखने लगा है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ सदर ब्लाक क़े एन कालोनी में प्रधानमंत्री आवास क़े अंतर्गत आवास का निर्माण हुआ है जो अभी किसी को आवंटित नहीं हुए हैं l लेकिन मौके पर जांच पड़ताल के बाद देख कर ऐसा लगता रहा जैसे इसके निर्माण में नियमों की धज्जिया उड़ाई गई हैं।
निर्माण की गुणवत्ता से ऐसा लगता है सरकारी धन का बंदर बांट किया गया हैं जो जांच का विषय है। लेकिन ज़िम्मेदारों को आवासों क़े मौजुदा हालात पर नज़र नहीं है l  आवासों में लिकेज की वजह से सिड़न हो रही है जिससे फर्स पे काई ज़मी हुईं है नजर आई l इस मंज़र को देख कर  समझा जा सकता है की आवास निर्माण में गुणवक्ता का कितना ध्यान दिया गया है साफ़ है कि  ज़िम्मेदारों की मिली भगत से मानक की अनदेखी की गई हैं  घटिया निर्माण किया गया है l यह हालत प्रदेश की

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks