ब्रेकिंग

कासगंज: खनन माफिया सुशील सोलंकी के आगे प्रशासन नतमस्तक, जांच के बाद हुआ 13 लाख का जुर्माना अब तक नहीं भरा गया।
एसडीएम पटियाली और जिला खनन अधिकारी सुरेश लकड़ा ने संयुक्त जांच में दोषी मिलने पर डीएम ने लगाया था 13 लाख का जुर्माना,
सुशील सोलंकी, बंटी मिश्रा और गुड्डू ने नहीं की जुर्माने की राशि जमा, सत्ता धारी पार्टी का पदाधिकारी होने के चलते प्रशासन ने भी अपनाया सुस्त रवैया !
आखिर कब होगी खनन माफिया सुशील सोलंकी और उसके साथियों से 13 लाख की रिकवरी ?
आखिर क्यों सख्त रवैया अपनाकर जुर्माने की राशि नहीं वसूल रहा जिला प्रशासन??
पटियाली तहसील के कादरगंज खाम पर है अवैध बालू खनन का केंद्र।