
एटा
केंद्रीय अमृत योजना से सृजित है यह खास मार्ग
एटा। जिले के जिम्मेदार विभाग जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर किस तरह आंख मूंदे बैठे हैं यह एटा मुख्यालय का राज मार्ग कहे जाने वाले रास्तों की बेकदरी से समझा जा सकता है। देर शाम के बाद ली गई उक्त मार्गों की तस्वीरों फुटेज इसकी गवाही दे रहे हैं। जबकि यह मार्ग सी पो सिटी कार्यालय से लेकर गांधी मार्केट रोड से आगरा रोड तिराहे तक अमृत योजना में कई वर्ष पूर्व चयनित हो चुका है जिसके तहत चकाचौंध प्रकाश व्यवस्था से लेस होना चाहिए। परन्तु शाम होते ही यहां अंधेरे का साम्राज्य फैल जाता है जबकि इस मार्ग पर पुलिस प्रशासन के आला अफसरों के आवासीय हेड क्वार्टर भी है और कर्यालय भी पर हाल आप खुद देखिए
लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पर रहता है अंधेरा जहां
VVIP ओर VIP के लोग अक्सर आते जाते रहते है।गाँधीमार्केट से लेकर वर्कशॉप की पुलिया तक है VVIP रोड जिसमे
CO OFFICE, DM OFFICE,PWD GUEST HOUSE JUDGE OFFICE, WATER WORCKS आते है। ऐसे में यह सवाल उठता है आखिर अमृत योजना के तहत करोड़ों की धनराशि प्रकाश सौंदर्यीकरण पर लगनी थी एक अलग फचान के साथ इस मार्ग को सज्जित करना था वह अमृत योजना क्या पुरी हो गई है या इसका बजट इस नाम पर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया उल्लेखनीय है तत्कालीन जिलाधिकारी सुखलाल भारती के कार्यकाल में कचहरी से आगरा रोड तक सड़क निर्माण का काम हुआ जिसके बाद अन्य कामकाज नही जो सके आखिर कौन लेगा अमृत योजना के छूटे हुए कामों की जिम्मदारी ?