
नोयडा,ये डा ० नरेशकुमार जी एम बी बी एस
एम डी सीसीईबीडीएम एच ओ डी मैडीसिन एस आर एस हौस्पीटल नौयडा । डाक्टर होना ही बडी़ सम्मानाष्पद बात है किंतु उससे बड़ी बात है उनका मानवतावादी , पूर्णतः
ईश्वरवादी , सम्यक ईश्वर प्रणिधान भाव में होना । वे अच्छे कवि और ऊंचे गीतकार भी हैं । अपने फर्श से अर्श तक पहुंचाने के लिए ईश्वर के कृतज्ञ , और अपने माता पिता बाबा के आशीष
प्रयत्न के प्रति अत्यधिक नतमस्तक ।
कवि होने के लिये सरस्वती मां के आभारी ।
कल मिले तो माताजी के इलाज के सन्दर्भ में पर दो कवि मिलें और कविताओं पर बात न हो यह कैसे हो
सकता है चैम्बर में उनने अपने गीत सुनाये और कविकिंकर जी ने कविताऐं
हर भाव ईश्वरीय हो जाये अपनी पुस्तक भी सादर भेट की ।