
एटा बिग ब्रेकिंग:-
बाइक से जा रहे व्यक्ति से नामजद आरोपियों ने चाकुओं से हमला कर 2 लाख रुपए लूट कर बाइक को लगाई आग।
थाना मारहरा कस्बे के पिदौरा अड्डे के पास किराए के मकान में रहता है पीड़ित जा रहा पिलुआ थाना क्षेत्र के अपने गांव गदुआ।
पीछे से तीन बाइक पर आए नामजद नौ लोगों के ऊपर चाकुओं से हमला कर पीड़ित को किया घायल,बाइक को लगाई आग,2 लाख रुपए लूट कर ले जाने का भी पीड़ित का आरोप।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को कराया मेडिकल कॉलेज में भर्ती,पुलिस ने बाइक में लगी आग को बुझाया,सीओ सदर संजय सिंह SHO मारहरा जांच पड़ताल में जुटे।
पुलिस के अनुसार जल्द की जाएगी आरोपियों की गिरफ्तारी,जांच कर होगी सख्त कार्रवाई।
गंभीर हालत में घायल पीड़ित को किया हायर सेंटर रेफर।
पीड़ित के अनुसार पूर्व में नामजद आरोपियों को लड़की की शादी के लिए दिए थे ₹6 लख, रुपए न करने को लेकर चली आ रही थी पुरानी रंजीत
पुरानी रंजिश में बाइक को लगाई आग, किया चाकुओं से हमला,रुपए 2 लाख लूट कर ले जाने का आरोप।
एटा–मारहरा थाना क्षेत्र के गांव लाखाबाग के पास की घटना।