
कासगंज,हिस्ट्रीशीटर एक अदद अवैध बन्दूक के साथ गिरफ्तार।
थाना सुन्न गढ़ी के अन्तर्गत 20 सितंबर को बहार मियां पुत्र इजरायल खां व इस्लाम पुत्र मंगूशाह निवासी ग्राम रारा थाना सुनगढ़ी जनपद कासगंज द्वारा मोहित पुत्र जुगेंद्र सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर पर जान से मारने की नीयत से फायर करने व गाली-गलौच , मारपीट करने के आरोप में मुअसं 60/24 धारा 115(2)/352/351(3)/109 बीएन एस में मुकदमे दर्ज के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में एक अभियुक्त बहार मियां को खिजर पुर तिराहे से एक अवैध बन्दूक 12 बोर व एक खोखा व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाना बताया जाता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बहार हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसके खिलाफ 06 मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज बताए जाते हैं।