जिलाजज व पुलिस अधीक्षक कासगंज ने किया गया जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण

कासगंज..*

*जिलाजज व पुलिस अधीक्षक कासगंज ने किया गया जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण*

कारागार की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा,

बंदी पाकशाला, अस्पताल वार्ड, क्रीडास्थल व बैरिको आदि को भी देखा गया एवं बैरिकों व अस्पताल वार्ड में साफ-सफाई दुरुस्त रखने हेतु दिए निर्देश,

बंदी महिलाओं व बच्चों का विशेष ध्यान रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया,

अपर जिलाधिकारी व सीजेएम कासगंज आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks