
रेलवे स्टेशन पर लाईन में लगने का झंझट खत्म,अब क्यूआर कोड से भी मिलेगा टिकट
नजीबाबाद … रेलवे स्टेशन पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी और अब क्यूआर कोड से भी टिकट मिलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
आपकों बता दें कि ट्रेन का अनारक्षित टिकट पाने के लिए अब आपको रेलवे स्टेशन पर लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी मंडल मुख्यालय जनपद बिजनौर के कई रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड की व्यवस्था लागू की है गई है अब रेल यात्री मोबाइल में यह क्यू आर कोड स्कैन कर ऑनलाइन भुगतान कर जनरल टिकट पा सकते हैं।यात्री के मोबाइल में उसके द्वारा दर्ज किए गए स्टेशन तक की टिकट पीडीएफ सेव हो जाएगी। जनपद बिजनौर में यह व्यवस्था नजीबाबाद रेलवे स्टेशन के अलावा हल्दौर, बिजनौर, चांदपुर-सियाऊ, नजीबाबाद, धामपुर, नगीना पर मौजूद सभी जगह बुकिंग काउंटरों पर क्यूआर कोड की व्यवस्था लागू की गई है।