उत्तर प्रदेश बरेली में निकल गई रैली

आर के इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर स्वास्थ्य शिविर एवम रैली का आयोजन |
विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर आर के इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी द्वारा शहर के गाँधी उद्यान के बाहर विशेष स्वास्थ्य शिविर तथा आर के नर्सिंग होम जनकपुरी से शुरू कर झूलेलाल द्वारा होते हुए सिलेक्शन पॉइंट चौराहे तक जागरुकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉक्टर बी. सी.यादव, चीफ फार्मेसिस्ट जिला अस्पताल, द्वारा स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक डॉ. अजीत कुमार यादव ने तुलसी पौधा भेंट कर अतिथि का स्वागत किया। डॉक्टर बी. सी.यादव ने छात्रों को बताया कि किस प्रकार अंतराष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल फेडरेशन FIP द्वारा एक लम्बी लड़ाई के बाद इस दिवस को मनाने की स्वीकृति मिली जिससे कि विश्व में फार्मासिस्ट की अहमियत को लेकर लोगों को जागरुक किया जा सके। मुख्य अतिथि ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा, “फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवा के अनदेखे नायक होते हैं। उनकी विशेषज्ञता न केवल रोगियों को सही दवा सुनिश्चित करती है, बल्कि जागरूकता और मार्गदर्शन के माध्यम से सार्वजनिक स्वास्थ्य में भी महत्वपूर्ण योगदान देती है। उन्होंने सभी छात्रों को एक जिम्मेदार फार्मासिस्ट बनने की शुभकामनाएं दी। निदेशक डॉ. अजीत कुमार यादव ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा में फार्मासिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समुदाय को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
आर के इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच में रक्तचाप मापन, वजन माप, बॉडी मॉस इंडेक्स के आधार पर सामान्य स्वास्थ्य परामर्श शामिल थे। प्रतिभागियों को दवाओं के सही उपयोग, रोगों की रोकथाम और संतुलित जीवनशैली बनाए रखने पर विशेषज्ञ सलाह दी गई। फार्मेसी विभाग के छात्रों ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में सक्रिय रूप से शिविर में भाग लिया और अपनी सेवाएं दीं।
जागरुकता रैली को संस्थान के चेयरमैन एवं बरेली के वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रवि मेहरा जी द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और अन्य प्रतिभागियों ने बरेली के विभिन्न स्थानों पर जागरुकता मार्च किया। उन्होंने फार्मासिस्ट की स्वास्थ्य सेवा में भूमिका और दवाओं के सुरक्षित उपयोग के महत्व को दर्शाते हुए बैनर और नारों के साथ संदेश फैलाया। रैली का उद्देश्य फार्मेसी समुदाय और आम जनता के बीच गहरे जुड़ाव को बढ़ावा देना था। सिलेक्शन पॉइंट चौराहा पर नुक्कड़ नाटक द्वारा “अवेयरनेस ऑन जेनेरिक मेडिसिन्स” एवं “अवॉयड ड्रग एब्यूज” विषय पर जागरूकता मंचन किया गया जिसे देख शहर के जाने माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. धर्मेंद्र नाथ जी वहां रुक गए तथा छात्रों का उत्साह वर्धन किया।
संस्थान के चेयरमेन एवम प्रधानाचार्य ने भी फार्मेसी के छात्रों और शिक्षकों की समर्पित भावना पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह आयोजन न केवल फार्मासिस्ट के महत्व को उजागर करता है, बल्कि हमारे छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए सशक्त भी बनाता है।”
बता दे की विश्व फार्मासिस्ट दिवस हर साल 25 सितंबर को विश्व भर में फार्मासिस्ट की भूमिका को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम है फार्मासिस्ट वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा कर रहे है |
विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम का समापन सुमित कुमार जो कि इस कार्यक्रम के संचालक थे के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी स्वयंसेवकों, प्रतिभागियों और समुदाय के सदस्यों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अध्यापकगण श्री ओमवीर सिंह, डॉ. आशीष कुमार, हर्षदीप श्रीवास्तव, मोनिका लील, प्रिया सिंह, हर्षिता, अनिल बाबू, विशेष कुमार, हॉस्पिटल से डॉ. नवनीत यादव, एडमिशन हेड श्री विवेक मिश्रा, रजिस्ट्रार श्री थॉमस कुरियन आदि मौजूद रहे।