
कोरोना पॉजिटिव की जानकारी छुपाने में मेडिकल कॉलेज के डॉ. अंजुम मिर्जा चुगतई निलंबित
अलीगढ़ । कोरोना वायरस के संक्रमण में अलीगढ़ को इस निजात दिलाने के प्रयास में लगे जिलाधिकारी सीबी सिंह ने बड़ा एक्शन लिया है। जिले में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की जानकारी छुपाने के आरोप में डीएम ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू (जेएन) मेडिकल कॉलेज के डॉ. अंजुम मिर्जा चुगतई निलंबित कर दिया है।
अलीगढ़ के उसमानपाड़ा निवासी कोरोना वायरस संक्रमित को रविवार को मेडिकल कॉलेज गया था, जिसे जिला प्रशासन को सूचित किए बिना ही भर्ती कर लिया गया था। इसके बाद सोमवार को रिपोर्ट आने पर प्रशासन को सूचना दी गई। इस संबंध में डीएम चंद्रभूषण सिंह ने मेडिकल कॉलेज को नोटिस दिया था। फिलहाल वहां पर संक्रमित की हालत गंभीर बनी हुई है। जिलाधिकारी सीबी सिंह के नोटिस के बाद मंगलवार को रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने डॉ. अंजुम मिर्जा के निलंबन संबंधित पत्र जारी कर दिया। बता दें कि मरीज ने मेडिकल कॉलेज आने से पहले डॉ. अंजुम मिर्जा की पत्नी के अस्पताल, शाहजमाल में इलाज कराया था। वहां स्थिति नियंत्रण के बाहर होने के बाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया।