सहारनपुर* कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए डोर-टू-डोर सर्वें में आई गति

*सहारनपुर* *कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए डोर-टू-डोर सर्वें में आई गति* *अब तक 69064 सैंपल की जांच, 1737 कोरोना संक्रमित मरीज हुए डिस्चार्ज* *सहारनपुर, दिनांक 22 अगस्त, 2020 (सू0वि0)।* कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण के लिए डोर-टू-डोर सर्वे तथा सर्विलांस टीमों को और अधिक प्रभावी किया गया है। सैंपल सख्या बढ़ाये जाने से कोविड-19 मरीजों की पहचान होकर उनका समय से समुचित ईलाज किया जा रहा है। जनपद में अब तक 69064 सैंपल लिये गये है जिसमें से आर.टी.पी.आर. के माध्यम से 32971 जांच की गयी, एन्टीजन के माध्यम से 34713 तथा ट्रूनेट मशीन के माध्यम से 1380 सैंपल की जांच की गयी। जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने बताया कि डोर-टू-डोर सर्वे, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग और टैस्ट की संख्या को और अधिक बढ़ाया जायेंगा। उन्होंने कहा कि कोरोना को मात देन केे लिए सभी को एक जुट होकर इसका मुकाबला करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मरीजों को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में अलग से एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी है। कोविड वार्ड के शौचालयों व कक्षों की दिन में तीन बार नियमित साफ-सफाई पर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। मरीजों की समुचित ईलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक तथा निजी चिकित्सकों की मदद से कोविड-19 को हराने के लिए सामुहिक प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए है कि कोविड-19 के मरीजों के लिए टेस्टिंग किट, दवाई, वेंटीलेटर, आॅक्सीजन तथा अन्य जरूरी सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता बनयी रखी जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी मरीज बिना चिकित्सीय सुविधा के न रहने पाये। श्री अखिलेश सिंह ने बताया कि लाॅकडाउन व गाइड लाईन का उल्लघंन करने वालों से सख्ती से निपटे जाने के आदेश दिए गए है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि होम आइसोलेशन वाले कोरोना पाॅजिटिव मरीजों द्वारा अभी तक पल्स आॅक्सीमीटर नहीं खरीदा है, ऐसे मरीजों को चिन्हित कर तत्काल कोविड-19 अस्पतालों में शिफ्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ किसी प्रकार की लापरवाही किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.एम.सोढी ने बताया कि जनपद में शुक्रवार की शाम तक 69064 सैंपल की जांच हो पाई थी। उन्होंने बताया कि सैंपल जांच में 2540 कोरोना वायरस सक्रंमित पाये गए, उनमें से 1737 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब केवल 737 एक्टिव कोविड-19 संक्रमित मरीज है जिनका ईलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार तक कुल 48 संक्रमितों की मौत हुई तथा 243 स्थानों पर कोरोना संक्रमित पाये जाने के चलते उन स्थानों को हाॅट-स्पाॅट घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में प्रतिदिन जिलाधिकारी के निर्देश पर डोर-टू-डोर सर्वे तथा सर्विलांस का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि आगमी कुछ दिनों में और अधिक सैंपल की जांच कराने की दिशा में प्रयास किये जा रहे है। कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के ईलाज के लिए एल-1 स्तर का कोविड अस्पताल फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को बनाया गया है। फतेहपुर सीएचसी के कोविड वार्ड में 45 बैड की सुविधा उपलब्ध है। इसी प्रकार ग्लोकल मेडिकल काॅलेज में एल-1 सभी सुविधायुक्त 400 बैड की सुविधा उपलब्ध है। राजकीय मेडिकल काॅलेज में एल-2 स्तर का कोविड केयर संेटर बनाया गया है। मेडिकल काॅलेज के कोविड केयर संेटर में 200 बैड की सुविधा है। सैंपल की जांच के लिए स्टैटिक केन्द्र बनाए गए है जहां पर एन्टीजन टैस्ट की सुविधा है। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कोई कसर बाकी नहीं रखी जायेंगी। —————–

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks