बरेली: मनरेगा में महिला मेट के साथ दबंगों ने की अश्लील  हरकत





मामला थाना नवाबगंज के अंतर्गत ग्राम सैदपुर का है जहां मिथिलेश कुमारी महिला मेट के रूप में मनरेगा में काम करती है दबंग मानसिंह चंद्रपाल पवन भी मनरेगा में काम करते हैं महिला का आरोपहै कि  दबंगों ने उसके साथ अश्लील हरकतें की और घर में घुसकर इज्जत लूटने की कोशिश की
महिला  ने बताया कि उसका पति एक ट्रक ड्राइवर है  दिनांक 14/ 9/ 2024 जब वह घर पर नहीं थे तो मौके का फायदा उठाकर दबंग उसके घर में घुसकर उसके इज्जत लूटने की की कोशिश की और उसके कपड़े फाड़ दिए शोर  करने पर पहुंचे सास ससुर व अन्य लोगों ने बचाया नाराज दबंगों ने पुलिस से शिकायत  करने  पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए
पीड़ित महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य से शिकायत की है साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है

About The Author

KNLS Live team

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks