गौकशी आरोपियों के खिलाफ थाने में दी गई तहरीर को नजर अंदाज कर थाना पुलिस देवरनियां इंस्पेक्टर पर भाजपा नेता ने लगाया आरोप

देवरनियां :: कोतवाली देवरनियां के गांव कठर्रा में पांच दिन पूर्व संरक्षित पशु की हुई गौहत्या करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई करने और इंस्पेक्टर द्वारा पीडितों की फरियाद न सुनने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।
कोतवाली देवरनियां से मात्र दो किमी दूर बरेली-नैनीताल हाईवे पर गांव कठर्रा मे पांच दिन पूर्व यूसुफ के खेत में संरक्षित पशु की गौकशी हुई थीं, आरोपी अवशेषों को वहीं छोड गए थे, जिसे पुलिस ने बरामद किया था। और गोरक्षा दलों ने पुलिस को ज्ञापन भी दिया था, और कोतवाली देवरनियां क्षेत्र मे गोकशी की आए दिन हो रही घटनाओं पर रोक नहीं लगने पर मजबूरन आन्दोलन की चेतावनी दी गई थी।
इसी सिलसिले में‌ गांव कठर्रा निवासी सतपाल ने देवरनियां पुलिस को एक तहरीर दी गई जिसमें आरोप लगाया गया है, कि शनिवार सुबह जब वह अपने खेत पर घूमने गया, तभी उनकी जगह मे किसी ने लकड़ी चुरा ली। जिसको लेकर सत्यपाल अपने परोसियों से पूंछताछ कर रहे थे, कि इतने मे गांव निवासी यूनिस, यूसुफ और जिशान सत्यपाल पर जान से मारने के नियत से हावी हो गए,शोर सुनकर गांव के और लोग भी आ गए। लोगों को आते देख आरोपी यह धमकी देते हुए भाग गए कि तुझको पता है, पांच दिन पूर्व मे जो गौकशी हुई थी, उसी तरह तेरे भी टुकड़े टुकड़े कर दूंगा। और मेरा अभी तक प्रशासन कुछ नही कुछ नहीं बिगाड़ सका तो अब तू क्या बिगारेगा ।
सत्यपाल ने आरोपी ने अपनी जान की सुरक्षा हेतु करवाई की मांग की हैं।
उधर भाजपा नेता और अखिल भारतीय गोरक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष विपिन गंगवार और गांव कठर्रा निवासी आदेश गंगवार ने इस मामले को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इंस्पेक्टर देवरनियां पर फरियाद न सुनने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। हालांकि इंस्पेक्टर देवरनियां मुकेश कुमार सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताया है। और तहरीर की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks