
एटा *क्षेत्रीय लेखपाल के साथ की गई मारपीट *
रामनगर पंचायत के क्षेत्रीय लेखपाल के साथ की नामजद ग्रामीणों ने मारपीट.
बताया जा रहा है कि लेखपाल IGRS की शिकायत पर धरातलीय जाँच करने गई थी.
लेखपाल ने जैसे ही शिकायत करने वाले से IGRS के स्थल की जानकारी लेनी चाहिए कि दो चार लोगों ने अभद्रता करनी शुरू कर दी और महिला लेखपाल के साथ मारपीट कर दी.
जैसे ही यह घटना जिला प्रशासन को हुई।जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर तहसील एटा से नायब तहसीलदार सास्वत अग्रवाल घटना स्थल पर मय फ़ोर्स पहुचे.
*नोट *
क्या जिला प्रशासन के हाथ इतने कमजोर हो चुके है कि कोई भी सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट करेगा।…. इतनी कमजोर डोर किसने कर दी!!
सुनिए!क्या कहा लेखपाल ने….. ये आंसू भी सच कहते है…