अवागढ़ नगर की नवीन नगर कार्यकारिणी का गठन

एटा-उप्र उद्योग व्यापार मण्डल की त्रिवार्षिक सदस्यता अभियान के उपरान्त अवागढ़ नगर की नवीन नगर कार्यकारिणी का गठन दिनांक 20-09-24 को स्थानीय किला रोड स्थित सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता हेतमपाल गुप्ता जी ने की । प्रदेश की ओर से नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी के रुप में व्यापार मण्डल के प्रदेश संयुक्त महामंत्री डॉ० संजीव कुमार वार्ष्णेय (बंटी बाबू) एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक सर्राफ ने गठन की प्रक्रिया पूर्ण करायी ,

सहायक चुनाव अधिकारी के रुप में प्रदेश संगठन मंत्री कल्लू मियाँ साहब , जिला महामंत्री राकेश वार्ष्णेय (चिकोरी वाले) , भी उपस्थित रहे ।

साथ ही एटा नगर के क्रान्तिकारी , जुझारू नगर अध्यक्ष अतुल राठी व जलेसर के चेयरमैन संजीव वर्मा भी मंचासीन रहे ।

कार्यक्रम मे निवर्तमान अध्यक्ष रवेन्द्र वार्ष्णेय रिंकू की सहमति से नगर चेयरमैन हेतु प्रवेश गोयल ( पारले जी ) को तथा विपिन जैन (कोटकी वाले) को नगर अध्यक्ष, शिव कुमार गुप्ता को नगर महामंत्री , यतेंद्र वार्ष्णेय को नगर संयुक्त महामंत्री, अनिल सिंह चौहान को नगर कोषाध्यक्ष बनाया गया।

इसी क्रम में उपाध्यक्ष पद हेतु चैतन्य कुमार जैन ( लालजी,)उमेश चन्द्र वर्मा ( सर्राफ ), अनिल गोयल अन्नी ( गुड़ वाले ), ब्रजेश कुमार गुप्ता एडवोकेट , मुकेश गुप्ता हीरो मोटर्स , वीरेंद्र पाल सिंह ( बड़े बाबू),नगर मंत्री पद हेतु राहुल सक्सेना, मुमताज़ अहमद ( हिन्द हार्डवेयर) हरीश वर्मा (सर्राफ), अशोक कुमार कुशवाह तथा नगर संगठन मंत्री पद हेतु मनोज कुमार जैन (शम्मी ),सौरभ वार्ष्णेय ( रेडीमेड), अभिषेक गुप्ता गोहाना वाले तथा मीडिया प्रभारी प्रवीन कुमार गुप्ता, विनीत कुमार गुप्ता रहे।

संयुक्त नगर मंत्री पद हेतु विनय कुमार जैन टीटू ,राजीव सागर वार्ष्णेय, एवं विशाल झा रहे।

कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री गणेश वार्ष्णेय,जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पाल सिंह “राजू”,आदित्य मित्तल जी , विशन वार्ष्णेय जलेसर,विष्णु वार्ष्णेय बसुंधरा वाले ,परमिल जैन सेठी , किशन वार्ष्णेय खाद वाले , राकेश गुप्ता , राजू वर्मा भरथना , मनोज खलीफा जी,जान मुहम्मद , राकेश जैन काऊ , अशोक लक्षकार सुमन वर्मा सर्राफ, मनोज गोयल काना , अनूप गोयल , गगन गुप्ता , राजू खलीफा सुभाष वार्ष्णेय नल वाले सहित बड़ी संख्या में अवागढ़ नगर के व्यापारीगण मौजूद रहे,

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks