बर्बाद हुई फसलों और एटा जनपद में बारिश में गिर गए मकानों के मुआवजे हेतु उप जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

एटा,अधिक वर्षा तथा खारजा नहर निधोली कला ब्लाक में कटान की वजह से बर्बाद हुई फसलों और एटा जनपद में बारिश में गिर गए मकानों के मुआवजे हेतु उप जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन
एटा जिला कांग्रेस कमेटी एटा के जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी के नेतृत्व में उप जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन
ठाकुर अनिल सोलंकी ने कहा कि पिछले दिनों हुई अधिक वर्षा तथा खाराजा नहर के कटान से निधोली कला ब्लाक के कई गावों में जलस्तर बढ़ने की वजह से हजारों बीघा जमीन जल मग्न होकर बर्बाद हो गई है। किसानों की आय का फसल ही एकमात्र जरिया होता है। इस हजारों बीघा जल मग्न हुई फसलों से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
योगेश राजपूत जिला उपाध्यक्ष ने कहा की किसानों को हुए नुकसान को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी एटा आपसे आग्रह करती हैं कि किसानों की बर्बाद हुई फसलों का सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।
रामकुमार सक्सेना पीसीसी ने कहा की कांग्रेस जनों की मांग है कि एटा जिले में अधिक वर्षा होने के कारण जिन लोगों के मकान गिर गए हैं उन लोगों को आवास योजना में प्राथमिकता देकर उनके घर जल्द से जल्द बनवाए जाएं।
नैना शर्मा एडवोकेट पीसीसी ने कहा की आशा करते हैं कि मांगों की तरफ आप ध्यान देंगे और एटा जनपद में रह रहे किसानों और जिनके घर गिर गए हैं उन पीड़ितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से उचित आर्थिक सहायता प्रदान करने की कृपा करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में ठाकुर अनिल सोलंकी जिला अध्यक्ष,रामकुमार सक्सेना पीसीसी,नैना शर्मा एडवोकेट पीसीसी,योगेश राजपूत प्रधान, जिला उपाध्यक्ष ,सुभाष सागर एडवोकेट पूर्व सभासद जिला महासचिव,चौबसिंह धनगर पूर्व जिला अध्यक्ष, एकेस लोधी पूर्व जिला अध्यक्ष, डाक्टर सुरेंद्र स्वेरी सविता जिला महासचिव,संजीव गुप्ता जिला अध्यक्ष सेवा दल, राजेंद्र यादव फौजी जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ,हरिओम शर्मा शहर अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ ,सुनील गौतम जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस ,सोहन लाल वर्मा जिला अध्यक्ष राजीव गांधी पंचायती राज संगठन,अजमल खान जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग,राजेश कुमारी जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस,सावित्री दिवाकर प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस,आमिर अली विधान सभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस एटा, पुष्पेंद्र बघेल विधान सभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस मारहरा, श्री मती ज्योति सोलंकी एडवोकेट,निर्मला देवी दिवाकर,रुकसाना , मुनेंद्र प्रजापति जिला सचिव,रामदास लोधी जिला सचिव, नौशाद अली जिला सचिव,जितेंद्र राना जिला सचिव, वेद प्रकाश एडवोकेट जिला सचिव, मधुरकांत कश्यप जिला सचिव ,ओमप्रकाश सिंह तोमर,सुभाष चंद्र पालीवाल,पंकज गौतम,ओंबीरसिंह राजपूत कार्यालय प्रभारी,नेमा देवी,रसूल मोहम्मद,राजकुमार,मदन लाल,ईश्वरी प्रसाद,रमेश चंद्र,अमर सिंह,महेश चंद्र,मदन लाल,अमर सिंह,संतेंद्र यादव,रमाकांत बाल्मीकि,रामरतन बाल्मीकि,नद्दू भाई आदि

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks