प्रतापगढ़ में बीते चौबीस घण्टे के अंदर लूट की तीन बड़ी वारदातें।
कंधई से लेकर उदयपुर तक जिले में लुटेरों का उत्पात!

सोना व्यापारी का सर फोड़कर लाखों रुपये के ज्वेलरी की लूट।
गौरीगंज के रहने वाले व्यापारी से दिनदहाडे लूट।
डिग्गी तोड़कर लूटी तकरीबन दो लाख की ज्वेलरी।
लूट को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश फरार।
उदयपुर थाना इलाके के मसनी गांव के पास हुई लूट की सनसनीखेज वारदात।
कल देर शाम कंधई इलाके में शराब के सेल्समैन से हुई थी हजारों रुपये की लूट।
नगर कोतवाली इलाके में कोरियर डिलीवरी ब्वॉय से तमंचे के बल पर हुई थी लूट।
जिले में लूट की वारदात को अंजाम दे रहे बाइक सवार बदमाश।