
एटा,निधौली कला क्षेत्र का दौरा कर पीड़ित लोगों को न्याय जलाने का संकल्प दोहराया क्षेत्रीय सांसद ने*
निधौलीकला: खारिजा गंग नहर के आधा दर्जन स्थानों पर पटरी क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते क्या दर्जन गांव में जहां दर्जनों मकान ध्वस्त हो गए हैं वहीं हजारों एकड़ जमीन कि फैसले नष्ट होने पर आज क्षेत्रीय सांसद देवेश शाक्य के लिए क्षेत्र का दौरा कर पीड़ितो को हर संभव मदद का जहां आश्वासन किया वहीं जिला प्रशासन द्वारा दिलाए ढीलाई वरते जाने पर नाराजगी जताई
उनके साथ पूर्व विधायक अमित गौरव यादव टीटू जिला पंचायत सदस्य अनिल यादव समाजवादी के वरिष्ठ नेता रणजीत यादव सहित दर्जनों सपाई उपस्थित रहे