तमाम सिफारिशों को नकारते हुए कोतवाल एके सिंह ने की कानूनी कार्यवाही

लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते कारखाना पर पड़ा छापा
तमाम सिफारिशों को नकारते हुए कोतवाल एके सिंह ने की कानूनी कार्यवाही

हाथरस । ईमानदार अफसरों को कालाबाजारी, मिलावट खोर, नियमों का उल्लंघन करनेवाले झेल नहीं पाते हैं। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते महत्वपूर्ण जिम्मेदारी खाकी वर्दी के कंधों पर है। क्योंकि कालाबाजारी, नियमों का उल्लंघन, सोशल डिस्टेंस, लॉकडाउन के उल्लंघन पर केवल और केवल खाकी ही नियंत्रण पा सकती है। इसी क्रम में एसएचओ सदर एके सिंह प्रातः 11:00 बजे के बाद लाकडाउन शुरू होते ही क्षेत्रों में गश्त करते हुए लाकडाउन का पालन कराते नजर आते हैं । अभी हाल ही में वालापट्टी के क्षेत्र खंडा हजारी में संचालित केला माई फूड प्रोडक्ट जो बिना अनुमति केललाकडान में संचालित थी । और तो और बिना अनुमति संचालन तो हो ही रहा था साथ ही नियमों की धज्जियां उडाते हुए नियम विरुद्ध लगभग 100 के आसपास श्रमिकों से कार्य भी लिया जा रहा था । जिनमें कुछ श्रमिक संक्रमित क्षेत्रों के थे । कुछ नाबालिगश्रमिकों से भी कार्य लिया जा रहा था । लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले उक्त कारखाना के बारे में सूचना जैसे ही कोतवाल शहर ए के सिंह को मिली तुरंत कोतवाल ने दल बल के साथ कारखाने पर छापा मारा । जहां उन्हें बावन श्रमिकों को दबोच लिया बाकी भाग गए । माल से लदी दो गाड़ियों को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया । और नियम संगत कार्रवाई कर कारखाने को सीज कर दिया । उक्त कारखाना मालिक इतना रसूखदार है यह उसके बचाव में आने वाले फोनों से पता चल गया। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार कोतवाल सदर पर आने वाली सिफारिशों में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल थे। उक्त कारखाना संचालक दबंग, धन के नशे में मदहोश रहने वाला है। उक्त कारखाना संचालक ने रिश्वत के रूप में मोटी रकम की ऑफर भी की। लेकिन कर्तव्यनिष्ठता के पथ पर चलने वाले एसएचओ सदर एके सिंह को डिगा नहीं सकी।

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks