
कासगंज जनपद की विधानसभा पटियाली की सपा विधायक नादिरा सुल्तान ने आज नरदोली पंचायत नरदोली पहुंचकर जनता से की मुलाकात
वहां पहुंचकर दो छोटी छोटी पुलिया जिनकी वजह से पानी का आवागबन रुका हुआ था और गांव की आधी आबादी के घरों में पानी भरा हुआ था वह बताई
पूर्व डीलर श्रीपाल सिंह शाक्य के आवास पर उनसे मुलाकात की
विधायक जी ने एक पुलिया की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान कुंती देवी को दी और एक पुलिया का लेटर खुद बनवाने का जनता को आश्वासन दिया
उसके बाद पूर्व प्रधान हरिपाल सिंह की चौपाल पर बैठकर लोगों से मुलाकात की
उसके बाद कई महीनो से ग्राम प्रधान कुंती देवी के पति पृथ्वीपाल सिंह लोनिया बीमार चल रहे थे उनका हाल-चाल जानने उनके घर पहुंची
उसके बाद प्राचीन चंडी देवी मंदिर रोड पर चल रहे काम को देखने मंदिर पहुंचे और वहां काम कर रहे लोगों से मुलाकात की और माता रानी का आशीर्वाद लिया
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रांजल यादव, पुष्पेंद्र यादव, प्रधान कुंती देवी, पूर्व प्रधान पप्पू यादव,पंडित ललित कुमार मिश्रा, ठाकुर जसवीर सिंह,श्यामू सिंह चौहान,अवनीश गुप्ता, ओमवीर यादव,ठाकुर नरेंश सिंह,डा सुनील चौहान,जान मुहम्मद, ठाकुर छोटे सिंह, ठाकुर शम्भू सिंह,श्यामलाल जाटव, नारायण गुप्ता,भगवान सिंह जाटव, ठाकुर प्रमोद सिंह,प्राशु गुप्ता आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे