
*अलीगढ़ में जज अभिषेक त्रिपाठी से तंग आकर यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार आत्महत्या करने रेल पटरी पर बैठ गए!वह तो समय पर सूचना मिल गई और उनको वहां से हटाया गया!*
*दरोगा के अनुसार – “पुलिस ने 5 बाइक चोर पकड़े थे। मैंने उन्हें कोर्ट में पेश किया!जज ने पेशी के दौरान कई बार अपने चेम्बर में बुलाकर गालियां दी और अपमानित किया! जज कह रहे थे कि तुम फर्जी लोग पकड़कर लाए हो। जज ने मुझसे अभद्रता की”!!*