पत्रकारहित में एक कदम …

21 को दिल्ली के हौज खास और 22 सितम्बर को ऑल इंडिया प्रेसक्लब पर पत्रकार भरेंगे हुंकार
-बबलू चक्रवर्ती
दिल्ली । पत्रकारहित विषयों को लेकर दिल्ली के 21 हौज खास एवं 22 सितंबर को पत्रकार पत्रकारहित के विषयों पर हुंकार भरेंगे । कार्यक्रम में देश के कई राज्यों से पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल उपस्थित रहेगा । इस दौरान उड़ीसा से प्रकाशित जनचर्चित समाचार पत्र “द फेस न्यूज़” के सफलत 26 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक भव्य आयोजन भी होगा, कार्यक्रम के दौरान पत्रकारिता की दिशा और दशा पर प्रमुखता से प्रकाश डाला जायेगा और सकारात्मक निर्णय के साथ अग्रिम कदम उठाया जायेगा । इस आयोजन के आयोजक नेशनल मीडिया कन्फेडरेशन, आर.पी.एम, डब्ल्यू.टी.पी, सी.जे.ए और न्यूज़ मीडिया कन्फेडरेशन संगठन के पदाधिकारी एवं देश के प्रमुख वरिष्ठ पत्रकार होंगे । कार्यक्रम में भाग लेने वाले पत्रकार साथी अपना नाम पता पद संस्थान और मोबाइल नम्बर इस सूची में अंकित करें ।
1- बबलू चक्रवर्ती संपादक मनसुख टाइम्स एटा उत्तर प्रदेश 7902127305
2- शिबम दीक्षित उप संपादक सोशल मीडिया मुख्य कार्यालय पांचजन्य दिल्ली
3- विशाल तूफानी अपराध संवादाता हौज खास दिल्ली
4-
5-
निवेदक – बबलू चक्रवर्ती मोबाइल न0- 7902127305