
श्रीमती मोहनी तोमर की हत्या के प्रकरण में पुलिस द्वारा वास्तविक मुलजिमों का पता लगने और गिरफ्तारी के बाद एफ आई आर में नामित एवं गिरफ्तार अधिवक्ताओं को कासगंज पुलिस शीघ्र करें मुक्त। ज्ञातव्य है कि श्रीमती मोहिनी तोमर एडवोकेट की हत्या में कासगंज पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं को गिरफ्तार किया गया था अब जब कि कासगंज पुलिस को श्रीमती मोहिनी तोमर के असली हत्यारों का पता भी लग गया है और उनके उनमें से कुछ की गिरफ्तारी भी हो चुकी है तो गिरफ्तार अधिवक्ताओं को उक्त प्रकरण में पुलिस को मुक्त करना चाहिए ।ऑल इंडिया लेयर्स यूनियन उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष अरुण कुमार सोलंकी एडवोकेट ने उक्त प्रकरण में गिरफ्तार अधिवक्ताओं को शीघ्र मुक्त किए जाने की मांग की है।। अरुण कुमार सोलंकी एडवोकेट उपाध्यक्ष ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन उत्तर प्रदेश