*गंग नहर के कटान के चलते* *निधौली कला नगर पंचायत की 40% आबादी प्रभावित*
*वीरेंद्र सिंह गोले ठाकुर का प्रयास सराहनीय*

एटा,निधौलीकला: गंग नहर के समीप स्थित ग्राम पंचायत गुढा मैं गंग नहर के कटान के चलते जहां गुढा सहित कई गांव की प्रभावित हुए हैं वहीं हजारों एकड़ जमीन कि फसले प्रभावित हुई है उससे ज्यादा स्थिति आदर्श नगर पंचायत निधौली कला के तकरीबन 40 प्रतिशत आबादी के वाले मोहल्ला साढू पूरा मोहल्ला झंती मोहल्ला शेखानएवं आंशिक शेखान की आबादी बुरी तरह प्रभावित हुई है वही किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा इस और ध्यान न देने के चलते नगर में लोग अन्य स्थानों पर शरण लेने को वाध्य हैं
देवीय आपदा में पूर्व नगर पंचायत सदस्य वीरेंद्र सिंह गोले ठाकुर ने प्रभावित लोगों के लिए जहां अपने घर पर भोजन की व्यवस्था की है वही हर संभव मदद के लिए प्रयास जारी रखेंहै
*काश जिला प्रशासन ने एक आरटीआई कार्यकर्ता की* *बात पर ध्यान दिया होता*
गंग नहर की रखरखाव एवं आला अधिकारियों द्वारा बंदर बांट के चलते नगर के एक आरटीआई कार्यकर्ता ने जिला प्रशासन को एक आरटीआई प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने लीपा पोती ही नहीं की बरन राजनीतिक लोगों की दबाव में जांच भी प्रभावित की काश जिला प्रशासन में आरटीआई कार्यकर्ता की बात की और ध्यान दिया होता तो आज यह स्थिति ना होती