
एटा-डीएम प्रेम रंजन सिंह और एसएसपी श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में की गई पीस कमेटी की बैठक,
आगामी त्यौहार एवं जुलूस क़े मद्देनजर कोतवाली नगर पर की गई पीस कमेटी की बैठक,
कोतवाली नगर पर पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता एडिशनल एसपी राजकुमार सिंह नें की,
पीस कमेठी की बैठक मे दोनों ही समुदाय के धर्मगुरु हुए शामिल,
बैठक मे आए हुए लोगों ने शहर में निकलने वाले जुलूस ईद मिलादुन्नबी,अनंत चतुर्थी महावीर जयंती के निकाले जाने वाले मेले के रूट पर हुए गहरे-गहरे गड्डे लेकर की की नाराजगी व्यक्त,
16-17 18 19 सितंबर को निकलेगे शहर में बड़े-बड़े जुलूस,
जुलूस के रूटों पर सड़क पर बरसात के चलते हुए गहरे गहरे हुए गड्ढे,
शहर क़े कई जगहों पर बंद पडी लाइट क़ो सही नहीं करवा रही नगर पालिका,
भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता ने गड्डो को लेकर की नाराजगी व्यक्त,
डीएम एटा से आगामी त्योहारों क़े मद्देनजर जल्द से जल्द गड्ढे भरवाने की अपील की,
शहर मे साफ सफाई, बंद पडी लाइटें एवं रूट पर हुई गड्डो को लेकर एडिशनल एसपी राजकुमार सिंह सिंह क़ो कराया अवगत,
एडिशनल एसपी राजकुमार सिंह नें संबंधित को अवगत कराकर समस्याओ क़े निस्तारण कराने का दिया आश्वासन,
एडिशनल एसपी राजकुमार सिंह के साथ कोतवाली नगर प्रभारी राजेश चौहान,क्राइम प्रभारी बेगम सिंह,भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता,पत्रकार राकेश भदोरिया पत्रकार मनोज कुमार सहित दोनों ही समुदाय के धर्मगुरु जुलूस कमेटी के लोग सभासद रहे मौजूद,