
एटा,बैंक द्वारा किसानों का शोषण, अत्याचार और मानसिक उत्पीड़न के जरिए दलित किसान को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले बैंक/तहसील कर्मियों पर कानूनी कार्यवाही एवं सरकार द्वारा मुआवजा दिलाया जाए किसान कांग्रेस
किसान कांग्रेस एटा के जिला अध्यक्ष सुनील गौतम के नेतृत्व में ज्ञापन दिया ज्ञापन में कहा गया है की आपको अवगत कराना है कि रामनिवास पुत्र मंगूलाल निवासी-ग्राम सिकन्दरपुर फेरू, थाना-नयागांव, जनपद-एटा का रहने वाला है। रामनिवास के पिता स्व०श्री मंगूलाल ने बैंक में 5.00 लाख रू० के लिए के०सी०सी० आवेदन किया था। भ्रष्टाचार के चलते बैंक से 3.50 लाख रू० ही दिये गये और कब ये के०सी०सी० 10.00 लाख हो गया पीड़ित को पता ही नहीं चला। जिसके चलते आये दिन बैंक/तहसील कर्मचारी परेशान व मानसिक उत्पीड़न करने लगे जिस वजह से किसान ने आत्महत्या कर ली। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार का कर्ज माफ कर किसान राहत कोष से एक करोड़ मुआवजा दिलाने तथा किसान को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले दोषियों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाये।
ज्ञापन में ठाकुर अनिल सोलंकी जिला अध्यक्ष कांग्रेस एटा, विनीत परासर बाल्मीकि प्रदेश सचिव कांग्रेस,सुनील गौतम जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस,नैना शर्मा पीसीसी,रामकुमार सक्सेना पीसीसी,सुभाष सागर एडवोकेट पूर्व सभासद जिला उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश तोमर ,आमिर अली,सोमबीर सिंह दिवाकर,पंकज गौतम, ओमबीर सिंह दिवाकर,जितेंद्र सिंह राना,आनंद पाल बघेल आदि