
बरेली :: कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के दामों में बड़ी कटौती की घोषणा की
~ टियागो के प्रारंभिक मूल्य की कीमतें नहीं बदलेंगी की कीमतें अब पेट्रोल और डीजल कारों के करीब पहुंच गई हैं
~ ग्राहकों को 6 महीने तक मुफ्त चार्जिंग का भी फायदा मिलेगा
~ सभी कीमतें और ऑफर्स 31 अक्टूबर 2024 तक उपलब्ध रहेंगे
प्रमुख विशेषताएं
TATA.ev ने देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को तेजी से अपनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है, अपने सबसे पॉपुलर ईवी की कीमतों में बड़ी कटौती की घोषणा की है
मशहूर एसयूवी के लिए नए शानदार शुरुआती दाम:
Punch.ev की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू
Nexon.ev की कीमत अब 12.49 लाख रुपये से शुरू, जो पेट्रोल और डीजल गाड़ियों के करीब है
विशेष फेस्टिव ऑफर में आप ईवी पर 3 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं