
रानी गीता देवी व विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने ऐतिहासिक कार्य का भूमि पूजन कर शिलान्यास की ईट रखी
गोंडा -:जनपद के नगर पंचायत धानेपुर में रामलीला मैदान में रंगमंच हाल व बाउंड्री शीतल पेयजल व लाइट लगने का कार्य शुरू कराया गया है! इस खास मौके पर रानी गीता देवी व रामलीला कमेटी के सदस्यों ने धानेपुर के राजा का जयकारा लगाते हुए विधायक और सांसद की सराहना की हैँ! लोगों ने बताया कि सैकड़ो वर्षों की प्रतिष्ठा के बाद रामलीला ग्राउंड के सुंदरीकरण का अवसर आया है! यह ऐतिहासिक कार्य है जिसे लोग युगों तक याद रखेगे!
विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने कहा कि रामलीला ग्राउंड का सुंदरीकरण होने से क्षेत्रीय लोगों को विभिन्न आयोजनों को संपन्न कराने में भी सहूलियत मिलेगी इसके साथ जो भी आवश्यकता होगी उसे पूर्ण करने में पूरा सहयोग किया जाएगा इस मौके पर मंसाराम बर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि,दद्दन शुक्ला,संजय सिंह, सुरेश कुमार मोदनवाल सभासद प्रतिनिधि, खेमराज मिश्रा,अनुज मिश्रा,अखिल सिंह, पवन तिवारी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे!