
एटा– जिला अधिकारी प्रेम रंजन सिंह/अध्यक्ष जिला स्वच्छता समिति जनपद एटा के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी के0 के0 सिंह चौहान ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत अधोलिखित बिन्दुओ पर जिला स्वच्छता समिति / स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) कमेटी की बैठक का आयोजन दिनांक 13 सितम्बर 2024 को समय सांय 04 बजे विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी है।
जिसमें पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जलशक्ति मंत्रालय तथा आवास एवं शहरी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 14 सितम्बर, 2024 से 01 अक्टूबर, 2024 तक “स्वच्छता ही सेवा” (स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता) अभियान कार्यक्रम आयोजित किये जाने के संबंध में विभागों का दायित्व एवं कार्यक्रम पर विशेष चर्चा के साथ के साथ ही अध्यक्ष महोदय की अनुमति से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एंव पंचायती राज के अन्य संचालित योजनाओं / कार्यक्रमों की समीक्षा किया जाना प्रस्तावित है।