
एटा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शालिनी रंजन ने बताया है कि उ0प्र0 राज्य में भी सूचना का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत आवेदनों/प्रथम अपीलों को ऑनलाइन प्राप्त कर निस्तारित किये जाने हेतु एन०आई०सी० के सहयोग से एक वेब पोर्टल https://rtionline.up.gov.in विकसित किया गया है। इस पोर्टल पर कार्य करने हेतु विभिन्न स्तरों के कार्यालयों में समन्वय (नोडल) जन सूचना अधिकारी/जन सूचना अधिकारी नामित किये गये है।
उन्होंने उक्त वेब पोर्टल के क्रम में आम जन मानस को सूचित किया है कि सूचना का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत सूचना प्राप्त करने, प्रथम अपील इत्यादि करने हेतु ऑनलाइन वेब पोर्टल https://rtionline.up.gov.in पर आवेदनों / प्रथम अपीलों का ऑनलाइन प्राप्त कर निस्तारण किये जाने की व्यवस्था की गयी है। भविष्य में जनसूचना के लिये आवेदन/प्रथम अपील करने हेतु उक्त वेब साइट का प्रयोग कर सकते है।