भगवान श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की आपको सपरिवार हार्दिक शुभकामनायें : विवेक बंसल*
अलीगढ़।श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर आज मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में विघ्नविनाशक भगवान् गणेश की स्थापना हुई इस कार्यक्रम के पुरोहित कमल कुमार शास्त्री के सानिध्य में मुख्य यजमान अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विवेक बंसल जी ने विधिवत पूजा अर्चना की और अपने समस्त सहयोगियों के साथ वर्तमान समय में पूरे विश्व के प्राणियों की कोरोना महामारी से रक्षा के लिये भगवान् गणेश से प्रार्थना की Iउसके बाद आरती हुई और भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया I कार्यक्रम के समापन पर पूरा कार्यक्रम स्थल गणपति बाप्पा मौर्या के जयकारो से गूँज गया
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में श्रीमंती माया गुप्ता, शालिनी चौहान, डा० राजेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, नवीन गुप्ता मामा, गौरव गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, जीवनलाल शर्मा, डा० धर्मेन्द्र लोधी, रामेश्वर दयाल शर्मा, विवेक गुप्ता, अनिल सिंह चौहान, शाहिद खान, सोमवीर सिंह, शीलू चंदेल, विन्सेंट जोयल, राजू पासवान,सुनील जाटव, अमजद हुसैन, कृष्ण प्रताप सिंह, सौरभ पाराशर, सागर सिंह तौमर, बिजेंद्र सिंह बघेल, डा० शैलेन्द्र रावत, मोहनलाल पप्पू, धर्मेन्द्र वशिष्ठ, अशोक कुमार राजपूत, क़ुतुबुद्दीन, पिंकू बघेल, उमेश अग्रवाल, तेजवीर बघेल, सनी प्रजापति, गगन बघेल, विजय कुमार, जितेन्द्र यादव, तेज प्रताप सिंह, नरेश कुमार सागर आदि थे I