
कासगंज,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला कासगंज के नगर मोहनपुर की इकाई की घोषणा की गई जिसमें मुख्य रूप से जिला सहसंयोजक शिवांक नायक जी उपस्थित रहे एवं उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो कि अपने स्थापना काल से ही छात्रहित व राष्ट्रहित के लिए कर करता आया है। इसके दौरान नगर अध्यक्ष विवेक मिश्रा जी, नगर मंत्री आदेश राघव जी को निर्वाचित किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान सागर चौहान जी ,परी गुप्ता जी,मयंक वशिष्ठ जी , अंकित जी ,लव जी , शुभ जी एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।