
अलीगंज (एटा) ब्लाक कांग्रेस कमेटी अलीगंज की बैठक डाक्टर योगेश यादव के निवास मोहल्ला सुदर्शन दास में आयोजन किया गया। बैठक का संचालन ब्लाक अध्यक्ष राजबहादुर शाक्य ने किया।
बैठक में ठाकुर अनिल सोलंकी जिला अध्यक्ष ने कहा की मतदता पुनरीक्षण सम्बन्धी बैठकों में बूथ लेबल ऐजेन्ट (बी०एल०ए०) उपस्थित रहा करे। सभी कांग्रेस पदाधिकारी संगठन की मजबूती के लिए जुट जाए।
इस अवसर पर ठाकुर अनिल सोलंकी जिला अध्यक्ष,अरविंद सोनी पीसीसी,विमल यादव एडवोकेट पीसीसी,राजबहादुर शाक्य ब्लाक अध्यक्ष, गुलाम मुस्तफा जिला सचिव,तलवेंद्र राजपूत जिला सचिव, विक्रम सिंह अध्यक्ष विधान सभा युवा कांग्रेस अलीगंज, टिंकू पंडित जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस,ओमप्रकाश सिंह तोमर,पंकज गौतम,शकील हुसैन,श्री मती ज्योति सोलंकी एडवोकेट, शिवरतन तोमर आदि।