
कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर जो कि जानी मानी अधिवक्ता थीं 2 सितम्बर को अपने घर से स्कूटी से निकली और लापता हो गयीं…
मोहिनी तोमर कोई सामान्य घरेलू महिला न थीं… जानी मानी अधिवक्ता थीं… और पिछले कुछ समय से लगातार कुछ केस के चलते उन्हें धमकाया जा रहा था
पहला केस था चंदन गुप्ता हत्या काण्ड… वही चंदन गुप्ता जो गणतंत्र दिवस को तिरंगा रैली के समय जहादियों द्वारा मार दिया गया…. मोहिनी चंदन क़ी तरफ़ से थीं…
और दूसरा केस था शिव शंकर नमक हिंदू व्यक्ति दो मुस्लिम युवक सलमान मुस्तफा व हैदर मुस्तफा के साथ क्रिकेट खेल रहा था और क्रिकेट खेल के झगड़े में सलमान मुस्तफा और हैदर मुस्तफा कई मुसलमानों के साथ मिलकर शिव शंकर की पिटाई कर दी
फिर शिव शंकर ने इस मामले में जब कोर्ट में केस किया तब इन दोनों ने कोर्ट में भी उसकी पिटाई की
उसके बाद शिव शंकर बनाम सलमान मुस्तफा और हैदर मुस्तफा का केस शिव शंकर के तरफ से मोहिनी तोमर लड़ रही थी और इस मामले में वह बड़ी धारदार बहस कर रही थी जिससे आरोपियों को लगा कि वह इसमें बुरी तरह से फंस जाएंगे
मोहिनी तोमर की लाश प्राप्त हुयी है एक जुझारू हिंदू महिला ने हिंदुत्व के लिया अपना बलिदान दे दिया है
कही कोई चर्चा नहीं
नेताओं के व्यान नहीं
हिन्दू मौन है
अधिवक्ता संघ गायब है
महिला शक्तिकरण की बात करने वाली बड़ी बिंदी वाली मैडम सब मौन है
कविता कवि सब मौन है
पटलचाट पत्रकारो की तो मुँह मे रोग हो ही जाता है ऐसे मामला मे