डीजीपी प्रशांत कुमार के “ऑपरेशन कनविक्शन”का प्रदेश मे दिख रहा असर!*

लखनऊ।
13 महीने में 50 हज़ार से ज्यादा अपराधियों को कोर्ट से दिलाई गई सज़ा!13 महीने 10 दिन में 50010 अपराधियों को दिलाई गई कोर्ट से सज़ा!1जुलाई 2023 को शुरू किया गया था
“ऑपरेशन कनविक्शन” ।13 महीने में 87 माफिया,बच्चों और महिला संबंधी अपराध करने वाले 6944,गंभीर और सनसनीखेज अपराधों को अंजाम देने वाले 15541अन्य अपराधों में 27438 दोषियों को दिलाई गई सज़ा!29 मामलों में 44 दोषियों को मृत्यु दंड की सजा दिलाई गई।
2453मामलों में 4953 दोषियों को उम्र कैद की सजा दिलाई गई। “इन्वेस्टिगेशन,प्रॉसी क्यूशन एवं कनविक्शन” के फार्मूले पर चलने के लिए बनाया गया स्पेशल पोर्टल।हर जिले को हर महीने 20 मामलों में सज़ा कराने का दिया गया था टारगेट!माफिया महिलाओं बच्चों के खिलाफ अपराध, हत्या, लूट,डकैती,अवैध धर्म परिवर्तन एवं अन्य अपराधों के 20-20 मामलों में हर महीने सजा कराने का दिया गया था टारगेट।
कोर्ट में प्रभावी पैरवी के जरिए दिलाई गई सजा।