
एटा, नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 10 सितम्बर 2024 को एक पोस्टर प्रतियोगिता, एक निबन्ध प्रतियोगिता, एक संगोष्ठी व एक प्रदर्शनी का आयोजन श्री अविनाशी सहाय आर्य इण्टर कालेज एटा में किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, विभाग की ओर से जिला मद्य निषेध अधिकारी एटा भूपेश कुमार के द्वारा बताया गया कि नशा के कारण हमारे शरीर में बहुत सारे रोग उत्पन्न हो जाते हैं एवं हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है इसके साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा भी प्रभावित होती है। इसलिए नशा को जड़ से खत्म किया जाना आवश्यक है। यदि हमें देश को उन्नतशील बनाना है तो युवाओं को नशे की लत को छोड़ना होगा।
निबन्ध प्रतियोगिता में रजनीकान्त ने प्रथम स्थान, देवेन्द्र सिंह ने द्वितीय, विशाल कुमार ने तृतीय और प्रशान्त कुमार ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रशान्त ने प्रथम, शेंकी कुमार ने द्वितीय, अजय ने तृतीय व ललित कुमार ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किए गये। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा न करने के लिए शपथ भी दिलायी गयी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह, संयोजक व संचालक- खूबीराम (प्रवक्ता) एवं निर्णायक मण्डल में राजीव कुमार (स०अ०), भरत सिंह (स०अ०) उपस्थित रहे।