
एटा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया है, कि जनपद एटा में दिनांक 19 सितम्बर 2024 को समय प्रातः 10 बजे से आशा सम्मेलन का आयोजन स्थान-जिला पंचायत संसाधन केन्द्र, विकास भवन के पास, अलीगंज रोड, एटा में किया जायेगा। जिसके क्रम में उन्होनें समस्त संबंधित विभागों को निर्देशत किया है कि वह अपने कार्यक्रमों/योजनाओं से सम्बन्धित आई०ई०सी० सामिग्री का उपलब्ध स्टॉल पर प्रदर्शित करें, जिससे वहाँ उपस्थित आशाओं एवं आम जनमानस को आपके विभाग से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त हो सके।